
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी० कॉलेज भुजैनी संत कबीर नगर में रोजगार योग्यता एवं जीवन कौशल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री सौम्यजीत सरकार International TEDEXPT Speaker and Trainer ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कौशलों का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति नौकरी प्राप्त करने एवं सफल होने तथा जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहायता प्राप्त कर सकता है,आगे उन्होंने कहा कि रोजगार योग्यता कौशल में संचार,समस्या-समाधान, टीमवर्क और अनुकूलनशीलता जैसे कौशल शामिल हैं,जबकि जीवन कौशल में रचनात्मकता,आलोचनात्मक सोच,व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुण शामिल हैं,जो कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करने और सफल होने के लिए महत्वपूर्ण है।
संगोष्ठी के अंत में प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समस्त छात्र/छात्राओं को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह होते हुए एक अच्छे नागरिक के रूप में योगदान देते रहना चाहिए।संगोष्ठी का संचालन हरिशंकर शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर डॉ० रंगनाथ तिवारी, आनंद शुक्ला, संजय पाल, प्रमोद यादव, शशि चौधरी विनीता प्रजापति,विनीत राय, इंजीनियर आकाश चौहान, इंजीनियर जाफर आलम, डॉ०विनीत गौड़, तुफैल अहमद, दुर्गेश शर्मा, दुर्गेश शुक्ला अतुलकृष्ण मिश्र, रंजीत सिंह अम्बरीष मिश्रा, सूर्यसेन मिश्रा, दुर्गेश चौरसिया, विवेक पांडे आदि उपस्थित रहे।