
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने शनिवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय सभागार में समीक्षा गोष्ठी की। इस गोष्ठी में परिक्षेत्र के जनपदों के सीएम डैशबोर्ड व आई-रेड शाखा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान डीआईजी ने अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया। उन्होंने विस्तार से बताया कि सीएम डैशबोर्ड की कुल 50 योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए। फीडिंग, मार्किंग आदि कार्य समय से और गुणवत्ता के साथ किए जाएँ।
उन्होंने आई-रेड ऐप पर सभी विवेचकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के अनुरूप फीडिंग और कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान तीनों जनपदों के सीएम डैशबोर्ड और आई-रेड शाखा के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
गोष्ठी में रेंज कार्यालय के उपनिरीक्षक अभिमन्यु सिंह, CCTNS प्रभारी रवि वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।