
बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के खरवनिया गांव में रविवार की सुबह साइकिल से घर से निकले तीन बच्चे अचानक लापता हो गए। देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिलेभर की पुलिस टीम सक्रिय हो गई और एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ स्वर्णिमा सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर बच्चों की खोजबीन में जुट गए। रातभर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गांव के तालाब, पोखरे व झाड़ियों तक में छानबीन की, लेकिन बच्चों का सुराग नहीं मिला।

परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पुलिस ने मु0अ0सं0-218/2025 धारा-137(2) BNS में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। गुमशुदा बच्चों में 1- मंटू (14 वर्ष), 2- मनी (06 वर्ष) तथा 3- प्रिंस (09 वर्ष) शामिल थे। तीनों बच्चे घर से घूमने-टहलने के लिए निकले थे और अचानक लापता हो गए।
“ऑपरेशन त्रिनेत्र” अभियान से सफलता
थाना लालगंज पुलिस ने “ऑपरेशन त्रिनेत्र” अभियान के तहत क्षेत्र में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों, फोटो, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व मुखबिर खास की मदद से लगातार बच्चों की तलाश की। पुलिस की मेहनत रंग लाई और मात्र 12 घंटे के भीतर तीनों बच्चों को संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के कुसहवा चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बच्चों को सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के माध्यम से उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
खोजबीन में जुटी रही पुलिस की कई टीमें
खोजबीन में लालगंज पुलिस के साथ-साथ एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ स्वर्णिमा सिंह तथा जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस, स्वाट, एसओजी और साइबर सेल की टीमें लगातार जुटी रहीं।


पुलिस टीम का विवरण इस प्रकार है प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार, निरीक्षक अपराध/विवेचक राजेश विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक देवी शरण यादव, शैलेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश यादव, सुरेंद्र यादव व कॉन्स्टेबल विजय यादव, रोहित, मृत्युंजय शामिल रहे।
पुलिस की तत्परता और “ऑपरेशन त्रिनेत्र” की सफलता से तीनों मासूमों को सकुशल परिजनों तक पहुंचा दिया गया।