
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दी है। शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार इन अधिकारियों की तैनाती में किया गया बदलाव:-
- एम.के. बशाल (आईपीएस-1990 बैच) को पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा, होमगार्ड, लखनऊ बनाया गया है। वे इससे पहले यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे।
- जय नारायण सिंह (आईपीएस-1994 बैच) को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के पद पर थे।
- प्रशांत कुमार- द्वितीय (आईपीएस-2000 बैच) को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, लखनऊ के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, लखनऊ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
- उपेंद्र कुमार अग्रवाल (आईपीएस-2005 बैच) को पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, मुख्यालय, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। वह अब तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे।
- सतेंद्र कुमार (आईपीएस-2010 बैच) को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, आगरा अनुभाग नियुक्त किया गया है। वे अब तक डीआईजी के रूप में प्रतीक्षारत थे।
इन तबादलों के बाद पुलिस महकमे में नई जिम्मेदारियों के साथ अफसरों की तैनाती को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
