बस्ती। कुदरहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगही में मनरेगा योजना के तहत बड़ा घोटाला आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुक्खी पुत्र निद्धू, जिसकी मृत्यु लगभग दस वर्ष पूर्व हो चुकी थी, उसके नाम से अब भी जॉब कार्ड सक्रिय है और पिछले तीन वर्षों से लगातार मजदूरी का फर्जी भुगतान किया जा रहा है।
जांच में सामने आया है कि वर्ष 2021 से 2024 तक मृतक दुक्खी के नाम से कुल 18 बार मजदूरी का भुगतान दिखाया गया, जिससे लगभग 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। मजदूरी भुगतान की सूची में नाला सफाई, पोखरा खुदाई, मिट्टी पटरी और नाली निर्माण जैसे कार्य दर्ज हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीण महेंद्र कुमार, मंसाराम, संजय सहित कई लोगों ने ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जांच कराई जाए तो और भी बड़े घोटाले सामने आ सकते हैं।
इस संबंध में बीडीओ आलोक कुमार पंकज ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम प्रधान कमलावती के प्रतिनिधि रामसिंह चौधरी का कहना है कि दुक्खी के जॉब कार्ड में उसके भाई सुक्खी का आधार और बैंक खाता लिंक है। सुक्खी ही मजदूरी करता है और उसी को भुगतान होता है।
