
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की उपस्थिति में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सूचना अधिकारी सहित पत्रकार स्थायी समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश ने सभी पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से पत्रकार स्थायी समिति की बैठक निर्धारित समय अंतराल पर आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि समिति के पत्रकार सदस्यों द्वारा जनपद के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से संबंधित किसी भी समस्या/उत्पीड़न अथवा असुविधा से संबंधित शिकायतों/सुझावों के निस्तारण की दिशा में अविलंब कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में सूचना संकुल/प्रेस क्लब भवन निर्माण से संबंधित सुझाव एवं सूचना संकुल भवन निर्माण की दिशा में की जा रही कार्यवाही में प्रगति लाने के बिंदु पर सूचना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सूचना संकुल भवन के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से भी शासन/मुख्यालय को एक अनुस्मारक पत्र प्रेषित कर दिया गया है, इस संबंध में मुख्यालय स्तर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के कई जनपदों में सूचना संकुल/प्रेस क्लब भवन के निर्माण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जल्द ही इस दिशा में संबंधित जनपदों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे जिसमें जनपद संत कबीर नगर का भी नाम सम्मिलित है।
बैठक में पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र पाठक व अन्य पत्रकारों द्वारा जनपद के जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालयों में ऑनलाइन पंजीकरण/पर्ची कटवाने से लेकर संबंधित चिकित्सक से परामर्श एवं इलाज की प्रक्रिया को सुगम/वरीयता देने से संबंधित उठाए गए बिंदु पर प्रभारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा की इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराया जाएगा कि पत्रकारों अथवा उनके परिवारों के इलाज में सुगमता हेतु एक अलग काउंटर बनाया जाए अथवा वरिष्ठ नागरिकों हेतु बनाए गए काउंटर पर पत्रकारों को भी पंजीकरण आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में पत्रकार रमेश शर्मा द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न आदि के सम्बंध में उठाये गये बिन्दुओं एवं दिये गये सुझावों का प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुए आश्वस्त किया गया कि प्रशासन पूरी तरह से पत्रकारों की सुरक्षा एवं हित को वरीयता देता है।
उन्होंने कहा कि जनपद में प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ किसी भी स्तर पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यदि किसी तरह का उत्पीड़न/व्यवधान संज्ञान में आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सम्मानित पत्रकारों द्वारा प्रशासन एवं पत्रकार के बीच आपसी ताल-मेल एवं सौहार्द को बेहतर बनाये रखने से सम्बन्धित सुझावों की सराहना करते हुए अधिकारीद्वय ने पत्रकार हित में उठाई गई मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।
पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण व्यवस्था में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ “पत्रकारिता” की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जनपद के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार खबर प्रकाशित करने अथवा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले खबर से संबंधित अधिकारी/पुलिस अधिकारी का वर्जन/पक्ष अवश्य लें, जिससे तथ्यहीन खबरों का प्रकाशन न हो एवं कोई भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, रमेश शर्मा, धीरेंद्र द्विवेदी, जितेंद्र पाठक, अजीत नाथ मिश्र, आलमगीर, सौरभ त्रिपाठी, सर्वेश भट्ट, केदार दुबे, ब्रह्मदेव मिश्र, धनुषधर पांडेय, विट्ठल दास गुप्ता, सईद पठान एवं सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे।