
लखनऊ। थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने दिनांक 26 अगस्त 2025 को शातिर वाहन चोर पिटूं द्विवेदी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की हुई स्कूटी बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को वादी आदित्य शर्मा ने सूचना दी थी कि उसकी होण्डा एक्टिवा स्कूटी (UP32HA9043) पंजाब एंड सिंध बैंक, सेक्टर 16 इंदिरानगर के पास से चोरी हो गई। सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
गाजीपुर पुलिस टीम ने बाल विहार मोड़, सेक्टर 17 के पास आरोपी पिटूं द्विवेदी (उम्र 29 वर्ष, निवासी प्राइमरी स्कूल के पास, खड़गपुर, सेक्टर 14, इंदिरानगर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले से चोरी की हुई दो और स्कूटी ओल्ड पावर हाउस और गुमटी के बीच छुपा रखी थी, जिन्हें वह अच्छे दाम पर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने दोनों छुपाई गई स्कूटी बरामद की, जिनके नंबर UP41AK3495 और UP32DZ2062 हैं।
गिरफ्तार किए गए पिटूं द्विवेदी के खिलाफ थाना गाजीपुर में धारा 303(2) एवं 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य थानों व जनपद से उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
बरामद स्कूटी में होण्डा एक्टिवा (सफेद) UP32HA9043, होण्डा एक्टिवा (सफेद) UP41AK3495 और होण्डा एक्टिवा (मैटिलिक) UP32DZ2062 शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सिद्धान्त सिंह, उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय, उ0नि0 आनन्द मिश्रा, कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह और कांस्टेबल जगपाल शामिल थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत संबंधित थाने को दें।