गोरखपुर। जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। गोरखपुर से मिली जानकारी के अनुसार, बरौनी से 31 अगस्त को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा जम्मूतवी से 30 अगस्त को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को रेलवे की ओर से समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन से लेने की सलाह दी गई है।
