गोरखपुर। जम्मू कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन निरस्त करने की घोषणा की है। गोरखपुर स्थित जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार,
- 31 अगस्त 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 31 अगस्त 2025 को कामाख्या से चलने वाली 15655 कामाख्या–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का संचालन भी रद्द कर दिया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को रेलवे की ओर से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें।
