
बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बीते रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले चार उपनिरीक्षकों और दो मुख्य आरक्षियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की निष्ठापूर्ण सेवा, समर्पण और जनपद की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में दिए गए योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर उज्ज्वल एवं सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
सेवानिवृत्त होने वालों में पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक धर्मेंद्र सिंह, कोतवाली के उपनिरीक्षक सत्य नारायण चौरसिया, कप्तानगंज के उपनिरीक्षक राम प्रताप, डायल-112 में तैनात उपनिरीक्षक रामफल, प्रधान आरक्षी हौशिला प्रसाद और सत्येंद्र प्रसाद सिंह शामिल रहे।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, कोतवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।