Basti News: कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आईजीआरएस की साप्ताहिक बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान हो। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि शिकायतों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। केवल औपचारिक निस्तारण न किया जाए बल्कि ऐसा समाधान प्रस्तुत किया जाए जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, उमाकान्त तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला उद्यान निरीक्षक अरूण कुमार त्रिपाठी, एलडीएम आर.एन. मौर्या, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
