
संत कबीर नगर। एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान एक परिवार के मतदाता एक साथ रहे, यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
एडीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि मतदाता सूची को परिष्कृत बनाने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों में अनुभाग, मजरा, टोला, पुरवा हो तो उनका नाम लिखकर अलग-अलग अधिक संख्या में नया अनुभाग बनाया जाए तथा मतदाता सूची में अनुभाग बनाते समय यह ध्यान में रखा जाए कि एक परिवार के मतदाता एक साथ रहें।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में किसी व्यक्ति का फोटो आधा, अधूरा व अस्पष्ट, टोपी लगा, चश्मा लगा, सेल्पी का फोटो, आयोग के मानक से छोटा फोटो, बेड पर बैठकर खींचा फोटो, शादी विवाह का खींचा फोटो, रूमाल बांधकर, मास्क लगाकर आदि फोटो मतदाता सूची में यदि लगा हो तो उसको संबंधित मतदाता से फार्म-8 भरवाकर फोटों को बदलवाया जाए।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का 100 वर्ष से अधिक आयु अंकित है, उनका प्रत्येक दशा में सत्यापन कराते हुए उनका फार्म-8, फार्म-7 भरवाते हुए कार्रवाई पूर्ण किए जाए। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा पुनः संशोधित बूथ लेवल एजेन्टों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए। इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।