
•मेहनत और लग्न से आसान है हर मुश्किल लक्ष्य: देवेंद्र पाण्डेय
मुरादाबाद। जीवन में यदि हम कोई भी लक्ष्य निर्धारित करें तो उसे अपनी मेहनत और लग्न के बल पर प्राप्त कर ही लेते हैं। ये उद्गार जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

बुद्धि विहार स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा, भगवान परशुराम एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी । महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
महामंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज के दिन हम संकल्प लें कि जीवन में मिली हर जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हेतु मन की एकाग्रता सबसे महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया से स्वयं को दूर रखकर मन को शिक्षा ग्रहण की ओर लगाएं।
अति विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में अच्छा संदेश जाता है । शिक्षकों और बच्चों को भी जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
कोठीवाल डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ के के मिश्रा ने कहा समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसको उन्हें पूरी इमानदारी से निभाना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से हर क्षेत्र में अपना 100 प्रतिशत देने का आह्वान किया।
ब्राह्मण महासभा के मार्गदर्शक डॉ प्रदीप शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण महासभा का यह 19 वाँ सफल आयोजन है, जो समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर माध्यमिक, बेसिक और अंग्रेजी माध्यम के 40 शिक्षकों और यूपी बोर्ड, सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड के 60 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्राओं मीठी, मानवी, अंकिता, आशी, सिमरन, कल्पना, खुशी, कशिश, पूजा ने प्रस्तुतियां दीं। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेंद्र शर्मा ने सभी का आभार किया।
संचालन लब्ध प्रतिष्ठित कवि मयंक शर्मा ने किया। पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अनिल कुमार शुक्ला, प्रायोजक राजेश कौशिक, स्वागत अध्यक्ष रौनक शुक्ला, संयोजक अवधेश पाठक, गोपाल मिश्रा, शरद चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, राज्य आदर्श शिक्षक पं.राधेश्याम शर्मा, अरुण शर्मा, अरविंद शर्मा, डा. एच पी शर्मा, डा.ए पी शर्मा, संजय स्वामी, अनिमेष शर्मा, राजेंद्र मोहन शर्मा, नरेश शर्मा, राजेश त्रिपाठी, श्याम मोहन पंडित, महेश चंद्र शर्मा, वन्दे भारत के प्रान्तीय संयोजक पं.धवल दीक्षित, करणवीर शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, विजय लक्ष्मी पंडित, चंचल शर्मा, नकुल शर्मा, डा. शरद शर्मा, डा.एपी शर्मा, योगेश दुबे, मनमोहन कौशिक, डा. राजीव शर्मा, नीटू उपाध्याय, डा.आर पी शर्मा, कर्नल एस बी शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा आदि मौजूद रहे।