
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ शहर के विभिन्न मार्गों और संवेदनशील स्थलों का दौरा किया। बारावफात पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान एसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान सतर्क दृष्टि बनाए रखें और किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
एसपी अभिनन्दन ने आमजन से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। भ्रमण एवं चेकिंग के दौरान थाना प्रभारीगण समेत पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।