
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली-हसनपुर रोड-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी (04098/04097) वाया गोरखपुर चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2025 तक कुल 60 फेरों में संचालित की जाएगी।
नई दिल्ली से हसनपुर रोड (04098)
यह गाड़ी 01 अक्टूबर से 29 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में यह गाजियाबाद (10.20 बजे), कानपुर सेंट्रल (17.05 बजे), उन्नाव (17.40 बजे), ऐशबाग (19.00 बजे), बादशाहनगर (19.30 बजे), बाराबंकी (20.20 बजे), बुढ़वल (20.50 बजे), गोंडा (22.20 बजे) होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर (01.10 बजे), कप्तानगंज (02.02 बजे), सिसवा बाजार (02.37 बजे), बगहा (03.55 बजे), नरकटियागंज (04.55 बजे), बेतिया (05.30 बजे), सगौली (06.00 बजे), बापूधाम मोतिहारी (06.35 बजे), मुजफ्फरपुर (09.10 बजे), समस्तीपुर (10.15 बजे) होते हुए आनंद विहार टर्मिनल 12.00 बजे पहुँचेगी।
हसनपुर रोड से नई दिल्ली (04097)
वापसी यात्रा में यह गाड़ी 02 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन हसनपुर रोड से 15.00 बजे रवाना होगी। यह समस्तीपुर (16.40 बजे), मुजफ्फरपुर (17.45 बजे), बापूधाम मोतिहारी (19.20 बजे), सगौली (19.52 बजे), बेतिया (20.25 बजे), नरकटियागंज (21.30 बजे), बगहा (22.22 बजे), दूसरे दिन सिसवा बाजार (00.30 बजे), कप्तानगंज (01.05 बजे), गोरखपुर (02.20 बजे), गोंडा (05.02 बजे), बुढ़वल (06.05 बजे), बाराबंकी (07.22 बजे), बादशाहनगर (08.00 बजे), ऐशबाग (08.40 बजे), उन्नाव (10.10 बजे), कानपुर सेंट्रल (10.45 बजे), गाजियाबाद (17.35 बजे) रुकते हुए नई दिल्ली 18.30 बजे पहुँचेगी।
कोच संरचना
इस विशेष गाड़ी में 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 15, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच शामिल होंगे।