बस्ती। पैगंबर मोहम्मद के 1500वें जन्मदिन के अवसर पर महसो क्षेत्र के भुवनी, पाकरडाड़, रामपुर, सिकरा हकीम, सिकार पठान, खदरा और रेवली सोडरी समेत कई गांवों में जुलूस निकाले गए। इन जुलूसों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी खुशी का इजहार किया।

जुलूस में काबा शरीफ और गुंबद-ए-खिजरा की प्रतिकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। भुवनी बाबा की मजार से निकला जुलूस पूरे गांव का भ्रमण करते हुए महसो पूरब टोला और महसो पश्चिम टोला पहुंचा, जहां बाजार में लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
पूरे मार्ग में जगह-जगह लोगों ने जुलूस में शामिल प्रतिभागियों का स्वागत किया। जुलूस का समापन देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआओं के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार, चौकी इंचार्ज अनस अख्तर, कांस्टेबल सतीश कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, तथा स्थानीय लोग कलाम हुसैन, जावेद अहमद, हसमत अली, मोहम्मद शादाब, जुनैद अहमद, अतहर हुसैन, मोहम्मद समीर, बैतुल्लाह, मंसूर अली, मोहम्मद याकूब और अजहर हुसैन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
