जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के हॉस्टल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी।
घटना की सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी हेमेंद्र शर्मा और थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने टीम के साथ हॉस्टल रूम का निरीक्षण किया। पुलिस ने छात्रा का शव फंदे से नीचे उतरवाकर एसएमएस अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप और निजी डायरी की जांच की जाएगी, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया।
