गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं।



मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में हो।
उन्होंने यह भी कहा कि समाधान के बाद आवेदकों से फीडबैक लेना अनिवार्य है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी समस्याओं का स्थायी निपटारा हुआ है।
जनता दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने सभी से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निपटारा पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा।
