मंदसौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वह मंदसौर स्थित गांधी सागर अभयारण्य में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे, जहां उनके बैलून में अचानक आग लग गई।घटना के वक्त मुख्यमंत्री बैलून के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन समय रहते उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक, गांधी सागर अभयारण्य हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां हॉट एयर बैलून की सवारी करने पहुंचे थे। बैलून में बैठते ही उसके निचले हिस्से में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लग गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से स्थिति को तुरंत संभाल लिया गया और मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में इस तरह की गतिविधियों के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपायों और तकनीकी जांच को अनिवार्य बनाया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी है और वह अन्य तय कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं।
00
