गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन के साथ गोरखपुर-छपरा मुख्य रेल खंड का विस्तृत संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ गोरखपुर मुख्यालय व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक ने सबसे पहले देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पहुँचकर स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और रिले रूम समेत रेल संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य मानक के अनुसार समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके बाद महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नूनखार-भटनी ब्लॉक, भटनी-भाटपाररानी, भाटपाररानी-बनकटा, जीरादेई-सीवान एवं चैनवा-एकमा ब्लॉक खंडों में माइनर ब्रिज, कर्व, लिमिटेड हाइट सबवे और समपार फाटक सहित अन्य संरक्षा उपकरणों का परीक्षण किया। उन्होंने इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग, ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ, ओवरहेड ट्रैक्शन और सिगनल पोस्टों की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुँचकर महाप्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, रिले रूम, पावर सब स्टेशन, डीजल लाबी, गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम, यार्ड प्लान, सर्कुलेटिंग एरिया, एफ ओ बी, वाशिंग पिट, कोचिंग डिपो एवं दुर्घटना राहत यान का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से संवाद कर सुविधाओं की गुणवत्ता का भी जायजा लिया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने महाप्रबंधक को स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की लागत, भवन निर्माण, द्वितीय प्रवेश द्वार, 10 मीटर चौड़ा पैदल पुल, वेटिंग हॉल, एटीएम, लिफ्ट और एस्केलेटर की जानकारी दी।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि यात्री सुविधाओं के उन्नयन और रेल संरक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित करने के लिए सभी परियोजनाएं समय पर पूरी की जाएँ।
