•गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित उदय राज तिवारी ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गंगा देवी कपिल तिवारी महाविद्यालय भुजैनी के प्रबंधक एवं उदया इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक पंडित उदय राज तिवारी ने हिंदी दिवस के अवसर पर जनपद व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी आत्मा, संस्कृति और सभ्यता की जीवंत धरोहर है। यह देश की एकता,अखंडता और गौरव का प्रतीक है।
पंडित तिवारी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या, शिक्षा,व्यवहार और तकनीकी क्षेत्र में प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम अपनी मातृभाषा को और अधिक मजबूत बनाएं तथा आने वाली पीढ़ियों तक इसकी समृद्ध परंपरा को पहुंचाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजी या अन्य भाषाओं का ज्ञान आवश्यक है, लेकिन हिंदी का स्थान सर्वोपरि है। जब तक हम अपनी भाषा और संस्कृति से जुड़े रहेंगे, तब तक हमारी जड़ें मज़बूत रहेंगी।इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय और विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे हिंदी में संवाद करने की आदत डालें और इसे गर्व से प्रयोग में लाएं।
