दीपक कुमार की रिपोर्ट, देहरादून/ऋषिकेश
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्रधारा के पास में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। रात लगभग 10:30 से 11:00 बजे के बीच हुई इस घटना से कार्लीगाड नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके चलते मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा भर गया।



स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार, मलबे में दबकर दो से तीन बड़े होटल और करीब 7 से 8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के समय क्षेत्र में मौजूद करीब 100 लोग फंस गए थे जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, एक से दो लोगों के लापता होने की आशंका जताई गई है, जिनकी तलाश रेस्क्यू टीमों द्वारा की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँच गईं और राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया।
इस आपदा पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “देहरादून के सहस्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है तथा प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।
