
•डीएम के माध्यम से पत्रकारों की आवाज पहुंचाई मुख्यमंत्री तक
(रिपोर्ट – के.के. मिश्रा, संवाददाता।)
संत कबीर नगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (जीपीए) जिला इकाई संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सात सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों द्वारा यह ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में संत कबीर नगर इकाई ने भी अपनी मांगें जिलाधिकारी को सौंपकर मुख्यमंत्री तक पहुँचाई।
प्रमुख मांगे
- लखनऊ स्थित दारुल सफा या ओसीआर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए कार्यालय हेतु भवन का निर्माण।
- मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह जीपीए पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना का लाभ, जिससे उनके परिवार को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सके।
- ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में जोड़ा जाए।
- 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
- (अन्य मांगें भी ज्ञापन में सम्मिलित की गईं।)
पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान पर जोर
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए, ताकि वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।
उपस्थित लोग
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतुल सिंह, मुहम्मद परवेज अख्तर, अतहरूल बारी, महबूब पठान, सुनील अग्रहरि, गोरखनाथ मिश्रा, केके निर्भीक, धर्मेंद्र जायसवाल, राजकुमार, अनूप अग्रहरि, विपुल श्रीवास्तव, विक्की जायसवाल, रवि सिंह, अब्दुल्लाह, मोदस्सिर हुसैन, डीके चौधरी, सत्यप्रकाश वर्मा, खुर्शीद आलम, अतीक अहमद, करीम मेहदावली, एडवोकेट राजीव पांडेय, हरिओम चौधरी, मोहम्मद नईम, सुदर्शन तिवारी, अकील अहमद, सुधीर दुबे, गिरधारी लाल, लालचंद्र दुषाद, आफताब आलम, आशुतोष त्रिपाठी, अमित पांडेय, टी.एन. यादव, दिग्विजय गोस्वामी, घनश्याम तिवारी समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।