
जौनपुर। बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन गुलशन कुमार गौतम की मौत के मामले में नई जानकारी मिलते ही प्रकरण ने तूल पकड़ लिया और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
गुलशन बीते 16 जुलाई की रात कबीरुद्दीन फीडर पर बिजली मरम्मत के लिए गए थे। रात लगभग 12 विभाग के कर्मचारी रमेश और मुकेश ने गुलशन को फोन किया। इसके बाद वह गांव के युवक सुलदीप के साथ ग्राम औरहीं में मरम्मत के लिए पहुंचे। रात 1 बजे सुलदीप ने गुलशन के घर जाकर करंट लगने की सूचना दी। मृतक की मां संतारा देवी ने विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि गुलशन का प्रमोशन होने वाला था, जिससे कुछ कर्मचारी नाराज थे। मृतक के शरीर से शादी में मिली सोने की चेन और अंगूठी गायब मिली। उनके बैंक खाते से 17,600 रुपये भी निकाले गए।
इस प्रकरण को लेकर संतारा देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने विभाग के कर्मचारी रमेश, मुकेश, प्रकाश और दिलीप पर साजिश का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि मृतक की लाश को औरही गांव में फेंक दिया गया। मां का कहना है कि गुलशन को जातीय सूचक गालियां दी गईं। उसे थप्पड़ मारकर कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए।
बिजली विभाग में 13 जुलाई को एप्लीकेशन डाला गया था। परिवार उच्च स्तरीय जांच और मुआवजे की मांग कर रहा है। आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस मामले में प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपा है।