
लुधियाना। पंजाब में परदेसी रिश्तों के नाम पर ठगी और अपराध की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अमेरिकी नागरिक और भारतीय मूल की 71 वर्षीय रूपिंदर कौर पंधेर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। यह हत्या शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठने और फिर गवाह मिटाने की साजिश का हिस्सा थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी चरनजीत इंग्लैंड भाग चुका है।
अमेरिका से पंजाब तक की यात्रा , रिश्ते की तलाश में आईं रूपिंदर
रूपिंदर कौर तलाकशुदा थीं और कई वर्षों से अमेरिका में रह रही थीं। पंजाब में उनके पुराने रिश्ते और जान-पहचान थीं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चरनजीत लंबे समय से उनसे संपर्क में था और उन्हें शादी का भरोसा दिलाकर भारत बुलाया गया।
मौत की खौफनाक साजिश
लुधियाना पुलिस ने खुलासा किया कि हत्या की योजना पहले ही बना ली गई थी। सोनू ने कबूल किया कि उसने शादी और प्यार का सपना दिखाकर रूपिंदर से लाखों रुपए ऐंठे। जब उन्हें शक होने लगा, तो उनकी जान लेना ही अपराधियों को आसान रास्ता लगा।
कंकाल के अवशेष की तलाश
एसीपी हरजिंदर सिंह गिल के अनुसार, पुलिस को शक है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाया गया और अब टीम कंकाल के अवशेष खोजने की कोशिश कर रही है। यह भी माना जा रहा है कि शव को खेतों या सुनसान जगह पर फेंका गया हो सकता है।
ठगी का सिलसिला
पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि रूपिंदर ने आरोपी सोनू और उसके भाई के बैंक खातों में मोटी रकम ट्रांसफर की थी। यह रकम शादी और भविष्य की जिंदगी के नाम पर मांगी गई थी।
फरार मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में पता चला कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड चरनजीत था, जो इंग्लैंड से ऑपरेट कर रहा था। उसी ने सोनू के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची। पुलिस इंटरपोल और अन्य एजेंसियों के जरिए उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।
पुलिस का बयान
डेहलों स्॥ह्र सुखजिंदर सिंह के मुताबिक सोनू ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि रूपिंदर से लाखों रुपए ऐंठने के बाद उसे खत्म करने की योजना बनाई गई थी। हम बाकी आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी होगी।