
बस्ती। अपनी सरल और मृदुभाषी छवि, कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के लिए पहचाने जाने वाले अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद पर लॉजिस्टिक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ भेजा गया है।
ओम प्रकाश सिंह ने बस्ती में अपने कार्यकाल के दौरान न केवल अपराध नियंत्रण में सख्ती दिखाई बल्कि आमजन से जुड़ाव और संवाद की मिसाल भी कायम की। वे हर समय कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखते और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए उपलब्ध रहते थे। उनके स्थानांतरण की खबर से जिले में मायूसी छा गई और लोग मान रहे हैं कि बस्ती ने एक संवेदनशील और अनुशासित अधिकारी खो दिया है।
विदाई समारोह में उमड़ा स्नेह:-
शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी हरिया संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह समेत जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।







समारोह में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ओम प्रकाश सिंह के योगदान को यादगार बताते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व और जनसेवा की सराहना की। उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।