सांसद रुडी द्वारा रेल मंडल की बैठक में उठाया गया मुद्दा और रेल मंत्री को लिखे गए पत्र का मिला परिणाम
वाराणसी-अहमदाबाद चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19167/19168) का विस्तार अब छपरा तक
छपरा से अब साबरमती एक्सप्रेस की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध
उद्घाटन यात्रा 3 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.10 बजे छपरा जंक्शन से
सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ
छपरा जंक्शन उत्तर बिहार का प्रमुख रेलवे जंक्शन, जहाँ से लाखों यात्री रोजाना यात्रा करते हैं
विस्तार से गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली से व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे
रुडी ने कहा, यह सौगात दशहरे के मौके पर सारण और बिहारवासियों को प्रधानमंत्री जी का उपहार
छपरा(बिहार)। सारण और पूरे उत्तर बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे का तोहफा दिया है और साबरमती एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार की घोषणा की गई है। अब वाराणसी सिटी से चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19167/19168) का परिचालन छपरा जंक्शन तक किया जाएगा। यह विस्तार 3 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। उक्त बातों की जानकारी सांगा यात्रा के सूत्रधार सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी देते हुए आगे कहा कि इस विस्तार के साथ ही अब छपरा से साबरमती एक्सप्रेस की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि छपरा जंक्शन उत्तर बिहार का एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जहाँ से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के लिए सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होती है। यह विस्तार छपरा के लाखों यात्रियों को न केवल अहमदाबाद और गुजरात से जोड़ने में सहायक होगा बल्कि व्यापार, उद्योग और रोज़गार से जुड़े अवसरों को भी गति देगा।
साबरमती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19165/19166) अहमदाबाद से दरभंगा सप्ताह में तीन दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा होकर चलती रही है। वहीं दूसरी ओर साबरमती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19167/19168) वाराणसी सिटी से अहमदाबाद सप्ताह में चार दिन चलती थी। अब इस दूसरी ट्रेन का विस्तार छपरा तक कर दिया गया है। इसके साथ ही छपरा से साबरमती एक्सप्रेस की सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी।
प्रस्ताव के अनुसार, विस्तारित उद्घाटन ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर 2025 को सुबह 10.10 बजे छपरा जंक्शन से किया जाएगा। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी इस ऐतिहासिक अवसर पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर सांगा यात्रा के सूत्रधार रूडी ने कहा कि छपरा जंक्शन उत्तर बिहार की जीवनरेखा है। यहाँ से रोज़ाना लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करते हैं। साबरमती एक्सप्रेस के विस्तार से बिहार और गुजरात की दूरी और भी कम होगी तथा व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी। यह सारण और बिहारवासियों के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का वास्तविक दशहरे का तोहफ़ा है।
इसके पूर्व सांसद रुडी ने सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, नयागांव, 13106 – बलिया-सियालदह एक्सप्रेस नयागांव, 14005 – लिच्छवी एक्सप्रेस अवतार नगर, नयागांव 14006 – लिच्छवी एक्सप्रेस अवतार नगर, नयागांव, 18181 – टाटा-थावे मौर्य एक्सप्रेस सोनपुर 18182 – थावे-टाटा मौर्य एक्सप्रेस सोनपुर 13019 – बाघ एक्सप्रेस (नयागांव) 13020 – बाघ एक्सप्रेस (नयागांव) 13137 – कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस (सोनपुर) 13138 – आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस (सोनपुर)14007 – रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस (सोनपुर) 14008 – आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस (सोनपुर) 14017 – रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस (सोनपुर) 14018 – आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस (सोनपुर) 14649 – जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (सोनपुर) 14650 – अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (सोनपुर) 14673 – जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (सोनपुर) 15047 – कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (सोनपुर) 15048 – गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (सोनपुर) 15231 – बरौनी-गौनडिया एक्सप्रेस (सोनपुर) 15549 – जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (सोनपुर) 15550 – पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (सोनपुर) 15715 – किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस (सोनपुर) 15716 – अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस (सोनपुर) 19053 – सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (सोनपुर) और 19054 – मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस (सोनपुर) का ठहराव सुनिश्चित करवाया है।
