•पूजा के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल।
बस्ती। सुर्तीहट्टा पुरानी बस्ती में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। गुफा कमेटी द्वारा इस अवसर पर भव्य राम मंदिर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को लोकप्रिय पूर्व सांसद माननीय हरीश द्विवेदी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अखंड प्रताप सिंह जी, साऊघाट ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार जी, पूर्व सभासद तारक नाथ जायसवाल जी तथा पूर्व सभासद चुनमुन लाल जी पंडाल निर्माण स्थल पर पहुंचे।

नेताओं ने वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और समिति सदस्यों व आयोजकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं और हर वर्ग के लोग एकजुट होकर मां दुर्गा की आराधना करते हैं।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस भक्ति और समर्पण भाव से समिति के सदस्य कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता से सम्पन्न होगा। उन्होंने समिति को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि बस्ती में दुर्गा पूजा की परंपरा बहुत पुरानी है और यहां के लोग पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफल बनाते हैं। वहीं ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने युवाओं को इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर गुफा कमेटी के अध्यक्ष संजय मद्धेशिया, उपाध्यक्ष आशीष बाबा जी, सदस्य अनीस गुप्ता, पंकज गुप्ता, गौरव कुमार, अज्जू मद्धेशिया, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर उत्साह का वातावरण है। राम मंदिर पंडाल का आकर्षक स्वरूप इस बार श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित करेगा। आयोजन समिति ने बताया कि पूजा-पंडाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे भक्तजन और स्थानीय लोग धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक आनंद भी ले सकें।
स्थानीय नागरिकों ने भी नेताओं की उपस्थिति और आश्वासन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समिति का मनोबल और बढ़ गया है। अब सभी को आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव का बेसब्री से इंतजार है।
