बस्ती। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान की 23 महीने बाद हुई रिहाई से पार्टी नेताओं में खुशी की लहर है। सपा कार्यालय पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद खान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियों को साझा किया।
इरशाद अहमद खान ने कहा कि सूबे की बीजेपी सरकार जान बूझकर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान , उनकी पत्नी और बेटों के साथ ही पूरे परिवार का उत्पीड़न कर रही है किन्तु जुल्म करने वाली सरकारों के दिन लम्बे नहीं होते। आजम खान की राजनीति में फिर से शानदार वापसी होगी।
एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव मो. स्वालेह, उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, कैश मोहम्मद, रिन्टू यादव, बेलाल अहमद, भोला पाण्डेय, प्रशान्त यादव, मो. कैश, अब्दुल रब, निजामुद्दीन, निसार अहमद, शहजाद खान, मो. सऊद, रमजान, श्याम यादव, मो. हारिश, राहुल सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, सुमित, अमरेन्द्र यादव, मो. शाहिद, मो. शाद सद्दू, युनुस आलम, गौरीशंकर यादव, रमजान, तुफेल अहमद, एजाज अहमद ‘बन्ने’, समीर अहमद, नूर मोहम्मद, अनस खान, मौलाना मु. उमर, मौलाना मु. अहमद मोबीन अहमद, आमिर खान, सरफराज अहमद, शेर अली के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
