
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर जिलाध्यक्ष नीतू सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समय के अत्यंत पाबंद और अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व थे। उन्होंने एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि एक बार यात्रा के दौरान झाड़ियों से उनके पैर में गहरा घाव हो गया, फिर भी उन्होंने कार्यकर्ता को चोट की जानकारी नहीं दी ताकि समय पर गंतव्य तक पहुंचा जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं कर्मयोगी थे। उनका चिंतन और विचार हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने अंत्योदय की परिकल्पना की थी, जिसका लक्ष्य गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग का उत्थान था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उनकी उस परिकल्पना को साकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन तथा आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा इन सबके माध्यम से अंत्योदय की भावना को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री अनिरुद्ध निषाद ने किया। इस अवसर पर विधायक अनिल त्रिपाठी, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, शंभूनाथ त्रिपाठी, सत्यपाल पाल, ज्ञानेंद्र मिश्र, किरण प्रजापति, विनोद पांडेय, कौशलेश सिंह दीपू, गणेश पांडेय, अमर राय, आदित्य यादव, धनंजय, सचिन, अर्जुन चौधरी, कपिलदेव कनौजिया, राजेंद्र निषाद सहित सभी मंडल अध्यक्ष, सैकड़ों कार्यकर्ता तथा हैप्पी राय, ब्रह्मानंद आदि लोग उपस्थित रहे।