
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। प्रभारी जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में शासन की मंशा के अनुसार जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज़-5.0 का प्रभावी क्रियान्वयन एवं विभिन्न विभागों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं जनपद की महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं/विषयों पर उन्हें जागरूक करने से संबंधित बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी जिला अधिकारी जयप्रकाश ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, इस संबंध में सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण तिथिवार अपनी कार्य योजना बनाकर मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी जिलाधिकारी ने महिला कल्याण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस विभाग, जिला पंचायती राज, राजस्व, परिवहन व ग्राम्य विकास विभाग सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर तिथिवार महिला सशक्तिकरण, सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को बताया जाए, उन्हें जागरूक किया जाए कि सरकार महिला सुरक्षा, सम्मान एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए, साथ ही साथ महिलाओं/बालिकाओं के कल्याण एवं हित के लिए कौन-कौन से कार्यक्रम चल रही है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के दौरान इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाए की जिन महिलाओं ने किसी क्षेत्र विशेष में अच्छा कार्य किया है उनकी सक्सेस स्टोरी बनाकर प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे अन्य महिलाओं/बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं/बालिकाओं को सम्मानित भी किया जाय।
प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन कम से कम सभी विकासखंडों में मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान से संबंधित दो-दो कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए उसका प्रचार प्रसार कराया जाए।
उन्होंने शहरी क्षेत्रों में मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान के क्रियान्वयन एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन के अवसर पर स्थानीय थाना से महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी अवश्य लगाई जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार मेहदावल सर्वदमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार यातायात अभय मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके तिवारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।