
•सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (सीएचसी) धनपतगंज में मेडिकल कैम्प का आयोजन।
सुल्तानपुर। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित डा॰ आस्था (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा॰ जयंत (मेडिसिन) डा॰ राजीव एवं रविकांत प्रजापति (मेडिसिन) डा॰ ललित नारायण सिंह (डेंटल) डा॰ आलोक कुमार यादव (एमबीबीएस इंटर्न) की मौजूदगी मे कैम्प मे आए सभी मरीजों की जांच व इलाज किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति समाज को जागरूक करना था। वक्ताओं ने महिलाओं की सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण पर जोर दिया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा की। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्वस्थ नारी ही सशक्त भारत की आधारशिला है।