केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शासन की मंशा के अनुसार शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेहिया खुर्द विकासखंड खलीलाबाद में महिला मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के साथ गोष्ठी की गई।

उपायुक्त मनरेगा प्रभात कुमार द्विवेदी सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने अधिकारियों ने मनरेगा योजना में महिलाओं से संबंधित विशेष प्रावधानों को विस्तार से बताया। गोष्ठी में बताया गया कि मनरेगा में महिलाओं की न्यूनतम 33% भागीदारी सुनिश्चित की गई है, साथ ही महिला श्रमिक यदि छोटे बच्चों को लेकर कार्यस्थल पर जाती है तो वहां क्रश आदि की व्यवस्था किए जाने का प्राविधान है।
उपस्थित सभी श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं में पंजीकरण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया और प्रोत्साहित किया गया कि सभी लोग अपना पंजीकरण श्रम विभाग की योजनाओं में कराए।
मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा श्रम कार्ड का नवीनीकरण किया गया। उपस्थित एएनएम द्वारा महिला श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
गोष्ठी में उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात कुमार द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी आनंद कुमार गुप्त, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, एएनएम एवं श्रम विभाग से संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
