👉 मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया शुभारंभ।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया।







इसी क्रम में जनपद के हीरालाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद में छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा देखा और सुना गया। जनपद में एच आर इंटर कॉलेज खलीलाबाद में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व प्रधानाचार्य की उपस्थिति में छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
जनपद स्तर पर आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में समाज कल्याण विभाग द्वारा कुल 1325 छात्रों को, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कुल 2531 छात्रों को एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कुल 483 छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, प्रधानाचार्य हीरालाल इंटर कॉलेज सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
