👉 जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान दंे अधिकारीगण, योजनाओं के जमीनी हकीकत की करें समीक्षा, लाभार्थियों का लिया जाए फीडबैक-मा0 सांसद।
👉 समस्त पात्र पुरूष/महिला लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारीगण, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगो को जागरूक किया जाए-मा0 विधायकगण।
👉 शासन की मंशा के अनुसार महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाये जा रहें मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत सम्बंधित विभाग अपनी योजनाओं से महिलाओं/बेटियों को जागरूकता अभियान चला कर दे जानकारी-मा0 विधायकगण।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद के विकास, निर्माण कार्य एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति आदि से संबंधित विस्तृत समीक्षा करने हेतु जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मा0 सांसद श्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस अवसर पर मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव जी, मा0 विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री मंटू राय, श्री हरिवक्श सिंह, श्री सुधांशु सिंह, मा0 विधायक खलीलाबाद प्रतिनिधि मुरलीधर जायसवाल, मा0 प्रमुखगण एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक के शुरूआत में पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अनुपालन की जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं को पूर्ण किये जाने अथवा प्रगति में किसी भी प्रकार की समस्या आदि के विषय में समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष जी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में मा0 सांसद लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण जन कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान दें तथा योजनाओं के जमीनी हकीकत की अपने स्तर पर समीक्षा करते रहे। अधिकारीगण पात्रता सूची के अनुसार लाभार्थियों का फीडबैक भी लेते रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं/कार्यक्रमो को उनके मूल रूप में पारदर्शितापूर्वक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहायोग से पात्र व्यक्तियों तक पहुचाना और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह के समस्या का आपसी समन्वयता के साथ निराकरण करना ही इस बैठक का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जनहित की योजनाओं के जमीनी हकीकत से वाकिफ रहें और समय समय पर अपने विभागीय स्तर पर स्वंय भी इसकी समीक्षा करते रहें, जिससे किसी भी स्तर पर उत्पन्न शिकायतों का निस्तारण निश्चित समय सीमा के अन्दर उनके पटल पर ही हो जाए।
बैठक में मा0 सांसद, मा0 विधायक मेंहदावल, मा0 विधायक धनधटा एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभागों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही पेंशन योजनाएं, छात्रवृत्ति वितरण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय कैरियर सेवा, एम0पी0 लैड, ग्रामीण स्वराज प्रशिक्षण, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, अटम नवीकरण और शहरी परिर्वर्तन मिशन 2.0, जल जीवन मिशन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर नीधि, राष्ट्रीय पशु रोग नियत्रण कार्यक्रम, गो संरक्षण एवं पशु टीकाकरण, समेकिट बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग नियत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, मिड-डे-मील योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टार्टअप इण्डिया, ओ0डी0ओ0पी0, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, खेलो इण्डिया, सुगम्य भारत अभियान सहित समस्त विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रचार प्रसार कराते हुए शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुुनिश्चित किया जाए।
मा0 सांसद जी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारीगण समस्त योजनाओं में पात्रता के अनुसार बिना किसी भेदभाव के पारदर्शितापूर्वक लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर गरीबों का शोषण न हो यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आवास वितरण सहित अन्य किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं के आच्छादन, गुणवत्ता एवं लाभार्थी फीड बैक लेने के लिए रैण्डम चेकिंग के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी बुलाया जाए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समीक्षा के दौरान सार्वजनिक शौचालयों के मानक के अनुसार क्रियाशील रहने की जांच कराने एवं शौचालयों के साफ-सफाई आदि से सम्बंधित बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सेवाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जनपद के चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए की गयी।
मा0 सांसद ने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी किये जाने का मामला आता है इस पर विशेष निगरानी रखी जाए।
बैठक में मा0 सांसद महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों का जीर्णाेद्धार के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मानक के अनुसार ग्रामों को चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।
मा0 सांसद जी द्वारा सांसद आदर्श ग्रामों को निर्धारित 17 पैरामीटर पर आच्छादित किये जाने सम्बंधित जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से करते हुए सतृप्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण सड़के जल जमाव के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके लिए जल निकासी का उचित प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण अथवा मरम्मत हेतु दिये गये प्रस्तावों को वरियता क्रम में शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में सड़कों के किनारें पटरियों का मरम्मत न कराये जाने से घास, भूस एवं झाड़ियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियान चला कर सफाई करायी जाए। इसमें मनरेगा से कार्य कराया जाए, जिससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित से सम्बंधित कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसानों को समय से खाद, बीज व दवाए आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए।
मा0 सांसद जी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत चलाये जाने कृषक कल्याणकारी योजना के विषय मे अवगत होते हुए किसान पाठशाला, फसल बीमा योजना के विषय मे जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया। स्वामित्व योजनान्तर्गत घरौनी वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 सांसद जी ने एम0डी0एम0 योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुचे अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मा0 सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकाारयों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव जी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द/राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं जो चलाई गयी है, जिन बिन्दुओं की आज की बैठक में समीक्षा की गयी है समस्त सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा कर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुचाये।
मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मा0 सांसद, मा0 विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधिगणों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का धरातल पर पहुचाना आप लोगो का कार्य है। जो भी अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो में शिथिलता बरतेगें उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
उन्होंने सरकारी की नीति ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ हम लोगो की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाईपड पेय जल योजना में गॉव में तोड़ी गयी सड़कों का तत्काल मरम्मत कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद के कुछ इलाके बारिश न होने के कारण सूखे से प्रभावित है वहां किसानों को सर्वे करवा कर क्षतिपूर्ति भी दिलायी जाए। मा0 विधायक जी द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। मा0 विधायक द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रोें में विशेष कैम्प लगाकर उक्त पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत परियोजनाओं को पूर्ण करवाकर क्रियाशील करने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को दिया। उन्होंने कहा कि सदन में आये सभी महत्वपूर्ण विषयों को सभी सम्बंधित अधिकारी अमल में लाये तो निश्चित ही जनपद में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेगा।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मा0 सांसद, मा0 विधायक, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष सहित समस्त मा0 जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद की दिशा और दशा तय करने हेतु यह बैठक होती है जिससे इस बैठक में हमारे जनपद में कितने कार्य हुए है और कितने जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाया गया है।
उन्होंने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक अवश्व पहुंचाया जाए, यही हमारी केन्द्र एवं राज्य सरकारी की मंशा है। हमारा जनपद विकास की ओर अग्रसर है।
मा0 विधायक जी ने कहा कि कौशल विकास से सम्बंधित चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से प्रशिक्षित युवाओं/युवतियों को स्थानीय उद्योगों को रोजगार का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि प्रशिक्षण के उपरान्त सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में आवेदकों द्वारा प्रस्तुत की जा रही ऋण पत्रावलियों को विभिन्न बैंकों द्वारा प्रथम दृश्या निस्तर कर दिया जाता है। इसकी गहन समीक्षा की जाए और बैंको को भी निर्देशित किया जाए कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष प्राप्त ऋण पत्रावलियों की गहन समीक्षा कर पात्र आवेदकों को ऋण मुहैया कराना सुनिश्चित करें। जिससे सरकार की मंशा के अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले और जनपद के विकास में उनकी भूमिका दर्ज हो।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मा0 सांसद, मा0 विधायकगण सहित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि मा0 जनप्रतिनिधिगणो द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों व सुझावों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य(स्थानीय निकाय), मा0 विधान परिषद सदस्य(स्नातक निर्वाचन क्षेत्र), मा0 विधान परिषद सदस्य(शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के प्रतिनिधिगण, मा0 ब्लाक प्रमुखगण, सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
