बस्ती। शनिवार को बाल विकास परियोजना बस्ती सदर में पोषण मिशन के तहत भुअर निरंजनपुर आगनवाड़ी केंद्र पर पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न प्रकार की रेसिपी तैयार कर स्टाल लगाया गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं द्वारा अन्नप्रासन, गोदभराई ,मेहदी लगाने का भी हुआ।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमारे ने कहा पोषण माह कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है। सीडीपीओ जयप्रताप सिंह ने कार्यकत्रियों की भूमिका को सराहा। जबकि क्षेत्रीय मुख्य सेविका पुष्पा रानी द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई, बच्चों को अन्नप्रासन सहित मेहदी का भी आयोजन हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।साथ ही बच्चों में पेंसिल बॉक्स दिया गया।
इस अवसर मुख्य सेविका नीतू सिंह, पूनम सिंह, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, गुलाम अंसारी, आ 0बा0 का0 नंदिनी मिश्रा, दुर्गावती, श्यालकुमारी, ललिता चौधरी, रेखा चौधरी, मिथलेश, राजेश्वरी कमलेश्वरी, ममता शुक्ला, गंगोत्री,मंशा श्रीवास्तवा, रेखा चौधरी, पार्वती, पूनम, मधु के साथ ही बड़ी संख्या में आंगनवाडी कार्यकत्री और ग्रामीण महिलायें शामिल रहीं।
