सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने जनहित में कई मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। आदेश के मुताबिक, थाना दोस्तपुर से मुख्य आरक्षी रामआधार चौरसिया व आरक्षी विवेक भदौरिया को पुलिस लाइन भेजा गया है।
वहीं यूपी-112 थाना मोतिगपुर से आरक्षी रोहित कुमार, थाना बल्दीराय से मुख्य आरक्षी पवन कुमार का स्थानांतरण भी पुलिस लाइन किया गया। इसके अलावा थाना लंभुआ से महिला आरक्षी प्रिया कुमारी को का0मो0 आईजीआरएस थाना कोतवाली व पुलिस लाइन से आरक्षी अजय कुमार सोनकर को अपराध शाखा में भेजा गया है। सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
