
•धरियामऊ हादसे में पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद और आवास का आश्वासन।
सुलतानपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय सेवार्थम फाउंडेशन अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ी पहल करने जा रहा है। संस्था आगामी 8 और 9 नवंबर को लंभुआ विकास खंड के गोथुआ जागीपुर गांव में दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित करेगी। इसमें मल्टीनेशनल कंपनियों समेत दर्जनों प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।
शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि संस्था जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ अब युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में भी कार्य कर रही है। रोजगार मेले में रियल एस्टेट, मार्केटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां शामिल होंगी। चयनित युवाओं को रहने और भोजन की व्यवस्था में भी संस्था मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि रोजगार का यह अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा। प्रेसवार्ता में संस्था के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
धरियामऊ हादसे में पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद और आवास का आश्वासन:-

सेवार्थम फाउंडेशन ने धरियामऊ हादसे में दिवंगत युवकों के परिजनों से मिलकर आर्थिक सहयोग किया और उनके लिए पक्का आवास निर्माण कराने का आश्वासन दिया। सोमवार को फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष तिवारी अर्जुनपुर गांव पहुँचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सहायता राशि प्रदान की।
इस अवसर पर दिवंगत हिमांशु की माता शकुंतला देवी को ₹50,000 की आर्थिक मदद दी गई, साथ ही उनकी बहन हिमांशी को परिवार के लिए दो कमरों का पक्का मकान बनवाने का भरोसा दिया गया।
इसी तरह दिवंगत विक्रम-आनन्द के पिता गिरजा प्रसाद व माता निर्मला देवी को भी ₹50,000-₹50,000 की मदद दी गई और आवास का आश्वासन दिया गया। हादसे में घायल सूर्यभान पट्टी निवासी सूरज चौहान को इलाज हेतु ₹10,000 की सहायता दी गई। इसके अलावा मलाकतुलापुर निवासी संतोष पांडे, जो सूरत में हादसे के बाद कोमा में हैं, उनके परिवार को भरण-पोषण हेतु ₹1,00,000 की सहायता राशि दी गई।
डॉ. आशीष तिवारी ने कहा कि “सेवार्थम फाउंडेशन सदैव दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहेगा और हर संभव सहायता आगे भी प्रदान करता रहेगा।”
इस मौके पर विवेक तिवारी, आचार्य चन्द्रकेश मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राममनी त्रिपाठी, राम अनुज धूरिया, जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, लवलेश दुबे, जिला मीडिया प्रमुख अमित बरनवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, मंडल अध्यक्ष बजरंगी यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा, नवाब वर्मा, धर्मेंद्र पांडे, शरद तिवारी, सुनित मिश्रा, धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।