•इरफान सोलंकी, रिहाई के बाद बोले– ‘ये न्याय की जीत है’ – विजय मिश्रा
कानपुर। सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद मंगलवार शाम महराजगंज जेल से रिहा हो गए। उनके स्वागत के लिए पत्नी नसीम सोलंकी, दोनों बच्चे और सास खुर्शिदा बेगम जेल पहुंचीं।शाम 6:15 बजे जैसे ही जेल का गेट खोला गया, नसीम और बच्चे इरफान की ओर दौड़े। इरफान ने सभी को गले लगाकर रिहाई की खुशी साझा की। कार में पिछली सीट पर बैठी नसीम ने इरफान को अपनी तरफ देखने को बुलाया, जिस पर इरफान ने प्यार का इजहार किया।
जेल के बाहर समर्थक फूल-मालाओं के साथ मौजूद थे और नारेबाजी कर इरफान का स्वागत किया। इरफान ने कार की सनरूफ से बाहर निकलकर समर्थकों की हौसला अफजाई की।
इरफान सोलंकी ने कहा, “ये न्याय की जीत है। इंसाफ हुआ है। मुझे अपने अल्लाह पर भरोसा था, है और आगे भी रहेगा।”नसीम सोलंकी सुबह ही दोनों बेटों के साथ जेल पहुंची थीं। रिहाई से पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में इरफान सोलंकी से प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ की, जिससे रिहाई में थोड़ी देरी हुई।उन्होंने रिहाई के बाद पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी की कब्रगाह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी और बताया कि उन्होंने तीन साल बेगुनाही में जेल में बिताए।फोटो-17
