मेरठ। कई जिलों के थानों में प्रभारी रहे प्रेमवीर सिंह राणा पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मेरठ सेक्टर सतर्कता अधिष्ठान में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान सामने आया है कि इंस्पेक्टर की संपत्ति उनकी आय से अधिक है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मेरठ पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से जिला बागपत के गांव निरपुड़ा निवासी प्रेमवीर सिंह राणा शामली जनपद के थाना कैराना में भी तैनात रहे हैं।
जांच में कई ऐसे वित्तीय लेन-देन और संपत्तियों का राजफाश हुआ है, जो उनके घोषित स्रोतों से मेल नहीं खाते। जांच में सामने आया है कि इंस्पेक्टर ने अपने घोषित स्रोतों से 1,65,36,556 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। जबकि इस अवधि में उन्होंने परिसंपत्तियों के अर्जन व भरण-पोषण में 4,57,42,602 करोड़ रुपये खर्च किए। जो उनकी घोषित आय से 2,92,06,045 रुपये अधिक है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दें सकें। जिसके चलते मेरठ सेक्टर सतर्कता अधिष्ठान के इंस्पेक्टर कृष्णवीर की तहरीर पर प्रेमवीर सिंह राणा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रेमवीर सिंह राणा सहारनपुर के कुतुबशेर, शामली के थाना भवन और कैराना थाना सहित अन्य कई थानों मे प्रभारी रह चुके है। जांच में सामने आया है कि वह वर्ष 2010 से लगातार थाने के प्रभारी रहे।
