
लखनऊ। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती दिवस का भव्य आयोजन किया। यह ऐतिहासिक अवसर पूरे प्रदेश में उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। राजधानी लखनऊ में दूरसंचार सदन, लाप्लास में बुधवार को समारोह का शुभारंभ हुआ, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ए. के. गर्ग ने बीएसएनएल की उपलब्धियों, आत्मनिर्भर भारत में उसकी भूमिका और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की 25 वर्षों की यात्रा केवल एक संस्थान की कहानी नहीं बल्कि संचार क्रांति के सशक्त कदमों का प्रतीक है। इस दौरान परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प भी दोहराया गया।
समारोह के अंतर्गत आयोजित पदयात्रा रैली ने बीएसएनएल परिवार की एकता और प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा दी। यह रैली दूरसंचार सदन से होते हुए सीजीएमटी कार्यालय, हजरतगंज तक निकाली गई, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के समापन पर बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने ऑनलाइन संबोधन किया और समस्त कर्मचारियों को संगठन की मूल भावना के प्रति समर्पण बनाए रखने की शपथ दिलाई।
सीजीएमटी कार्यालय में आधुनिक कस्टमर सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर बीएसएनएल परिवार ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से इसमें भाग लेकर समाजसेवा का संदेश दिया।दोपहर में आयोजित वॉलीबॉल फाइनल मैच ने खेल भावना और टीम स्पिरिट को मजबूत किया।
वहीं, शाम को भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन हुआ। इसमें भारतीय कला, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को आकर्षित किया और बीएसएनएल की रजत जयंती को अविस्मरणीय बना दिया।
रजत जयंती वर्ष को उपभोक्ताओं के लिए और भी विशेष बनाते हुए बीएसएनएल ने ‘सिल्वर जुबली प्लान (STV 225)’ लॉन्च किया। इस योजना के अंतर्गत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तकनीकी मोर्चे पर भी बीएसएनएल ने उपलब्धि दर्ज की।
आरटीटीसी, लखनऊ में आईईटी लखनऊ के छात्रों को 4G मोबाइल सेवा की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है कि वह दुनिया का पांचवां देश बन गया है जिसने पूर्णतः स्वदेशी 4G नेटवर्क स्टैक का विकास और क्रियान्वयन किया है। यह नेटवर्क भविष्य में 5G और 6G में अपग्रेड के लिए पूरी तरह तैयार है।बीएसएनएल का रजत जयंती दिवस न केवल 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में एक मील का पत्थर भी है।