
खंडवा (मध्यप्रदेश)। विजयादशमी के दिन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट जाने से 10 बच्चियों समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला और जामली गांव के 20–25 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुलिया पर खड़ी ट्रॉली अचानक तालाब में गिर गई। ट्रॉली में अधिक भीड़ होने से संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक सभी शवों को तालाब से निकाला जा चुका है, वहीं पांच–छह लोग जीवित बच गए।
इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विभिन्न पंडालों से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। हादसे में बच्चियों की संख्या सबसे अधिक है।
इस दर्दनाक घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।”