
बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के अतरौरा झाम गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे एक युवक की ट्रॉली से गिरने पर मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है, जब अजीत सिंह (35) पुत्र पूरन सिंह गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रॉली से विक्रमजोत से प्रतिमा विसर्जन कर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, शंकरपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर अचानक अजीत का बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रॉली से पीछे की ओर गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजन और साथियों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी। अजीत सिंह की असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में मातम छा गया है। प्रतिमा विसर्जन के उल्लास के बाद अचानक हुए इस हादसे ने परिवार और ग्रामीणों को गहरे शोक में डूबो दिया।