
मुर्शिदाबाद। इसी बंगाल में जब नारी शक्ति की स्वारुप देवी दुर्गा की पूजा-अराधना जब चार दिनों से हो रही थी। तभी कुछ ऐसे में तत्व थे जिन्होंने नारी की अस्मत को लूटने से गुरेज नहीं किया। जी हां, मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में प्रतिमा दर्शन कराने के बहाने प्रेमिका के साथ सामूहिक बलात्कार करने का आरोप उसके प्रेमी समेत तीन युवकों पर लगा है। बहरामपुर थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल होने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना बहरामपुर थाना क्षेत्र में नवमी की रात को हुई। मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। घटना के तुरंत बाद, लड़की के परिवार ने बहरामपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बहरामपुर थाने के आईसी ने बताया, ‘लिखित शिकायत के आधार पर, उसी रात तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गत एक अक्टूबर को जब उन्हें बहरामपुर स्थित एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, तो जज ने उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें बलात्कार के सबूत मिले।’
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीनों युवकों में से एक का लड़की के साथ प्रेम संबंध था। इसी संबंध के चलते, युवक ने लड़की को फोन करके प्रतिमा दर्शन के लिए बुलाया। लड़की और तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाके में स्थित प्रतिमाओं के दर्शन करने गए। इसके बाद, तीनों युवकों पर भागीरथी नदी के किनारे एक ईंट-भट्ठे पर ले जाकर लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा।
उसी रात, घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब भट्ठा मालिक का ड्राइवर दो ट्रैक्टर ईंट-भट्ठे पर रखने के लिए लाया। ट्रैक्टर चालकों को देखकर तीनों युवक भाग गए। फिर ड्राइवरों ने लड़की को बचाया और उसे स्थानीय पुलिस कैंप में ले आए। उसी रात, तीनों युवकों के परिवार वालों को कैंप में बुलाया गया। इसके बाद, पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया। बाद में, लिखित शिकायत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
00