
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर छा जाने और चंद लम्हों में मशहूर होने की चाहत में लोग आजकल किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। स्टंट और हैरतअंगेज वीडियो बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग अपनी सुरक्षा को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को बाइक पर फिल्मी स्टाइल में रील बनाना भारी पड़ गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की हेलमेट पहनकर एक जगह पर खड़ी है। प्लान के मुताबिक, लड़का तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए आता है और लड़की के ठीक पास आकर ‘स्टॉपी’ (तेज फ्रंट ब्रेक लगाकर पिछला पहिया उठाना) मारकर रुकता है, जिसके बाद दोनों अपना हेलमेट टकराकर एक कूल रील बनाते।
लेकिन, हकीकत प्लान से कोसों दूर निकली। वीडियो में जैसे ही लड़का बाइक लेकर लड़की के पास पहुंचता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सही समय पर ब्रेक नहीं लगा पाता। नतीजा यह होता है कि बाइक सीधे लड़की से जा टकराती है और दोनों बुरी तरह से जमीन पर गिर पड़ते हैं। उनका स्टाइल मारने का यह प्रयास एक झटके में बुरी तरह असफल हो गया।
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है— “लो भाई बन गई रील।”
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा— “लो भाई, हो गया कांड!”
एक अन्य यूजर ने लिखा— “रील टू हेवन (स्वर्ग की रील)।”
वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें “खतरों के खिलाड़ी” की उपाधि दे डाली।
एक यूजर ने तो उनकी भौतिकी पर ही सवाल उठाते हुए लिखा— “बेवकूफ हैं ये लोग, बेसिक फिजिक्स भी नहीं पता।”