
बालिकाओं को स्वावलंबन, सम्मान एवं अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।
— के.के. मिश्रा, संवाददाता।
सेमरियावां (संत कबीर नगर)। विकासखंड सेमरियावां में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, संत कबीर नगर द्वारा आज सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मंगल दलों के माध्यम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंगल दल अध्यक्ष रिजवान मुनीर ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश गुप्ता ने नूरुल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज, बढ़या माफी में बालिकाओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, स्वावलंबन और अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने न केवल अपने विचार व्यक्त किए, बल्कि संबंधित प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को बताया गया कि मिशन शक्ति योजना उनके स्वाभिमान, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के लिए एक सशक्त पहल है। उन्हें अपने अधिकारों और सम्मान के प्रति जागरूक रहते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सह-प्रबंधक एजाज मुनीर, प्रधानाचार्य डी.के. श्रीवास्तव, शिक्षक राजेश, सुरेन्द्र पाल, राजकुमार, महेन्द्र कुमार, एवं शोएब अहमद सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।