
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के असम प्रभारी एवं पूर्व सांसद माननीय हरीश द्विवेदी जी के नेतृत्व में मंगलवार को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, बस्ती में प्रसिद्ध फिल्म “द बंगाल फाइल्स” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। दोपहर 1:00 बजे से 4:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में बस्ती के नागरिकों ने सामूहिक रूप से फिल्म का अवलोकन किया।
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म बंगाल के ऐतिहासिक एवं समकालीन हालातों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है। फिल्म के प्रदर्शन के पश्चात् उपस्थित जनसमूह भावविभोर दिखाई दिया। फिल्म के माध्यम से सभी ने राष्ट्र, संस्कृति और इतिहास के प्रति नई चेतना का अनुभव किया।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी जी ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा “यह चिंता का विषय है कि आज भी बंगाल में ऐसी घटनाएं घट रही हैं। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इतिहास की कड़वी सच्चाइयों को निडरता से सामने रखा है। पसीने को पानी बनाकर पीने वाला दृश्य उस दौर की बेबसी और दर्द को जीवंत कर देता है।”
उन्होंने आगे कहा कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने भयमुक्त बंगाल का सपना देखा था, लेकिन आज वही प्रदेश हिंदू नरसंहार पर बनी सबसे साहसिक फिल्म पर प्रतिबंध लगा रहा है। आगे कहा किसी भी कलाकार या रचनात्मक अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगाना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। सरकारों को अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि संविधान के अनुसार चलना चाहिए। फिल्म “द बंगाल फाइल्स” अगस्त 1946 के कलकत्ता नरसंहार पर आधारित है, जो भारत के विभाजन काल की ऐतिहासिक घटनाओं और तत्कालीन तुष्टिकरण की नीतियों को उजागर करती है। फिल्म ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा तथा उन्हें इतिहास की उन सच्चाइयों से अवगत कराया, जिनसे आज की पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र जी ने कहा यह फिल्म बंटवारे और तुष्टिकरण की राजनीति की सच्चाई को उजागर करती है। सिनेमा का कर्तव्य समाज के सामने सत्य प्रस्तुत करना है, और विवेक अग्निहोत्री ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। मैं सभी जागरूक नागरिकों से अपील करता हूं कि वे यह फिल्म अवश्य देखें।
उन्होंने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध की निंदा करते हुए कहा जिनके पास कुछ छिपाने को है, वहीं अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ खड़े हैं।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, केडी चौधरी, देवेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह कलहंस, अनिल दुबे, भानु प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार गौतम, जगदीश शुक्ल, ध्रुव नारायण सिंह, प्रत्युष सिंह, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, दिलीप पाण्डेय, अमृत वर्मा, राजकुमार शुक्ल, विनोद चौधरी, रोली सिंह, शालिनी मिश्र, शिवानी सिंह, ममता सिंह सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।