
‘घटी GST मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ अभियान के तहत शहर में आयोजित विधानसभा सम्मेलन।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। घटी GST मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ अभियान के तहत मंगलवार को खलीलाबाद स्थित राधा कृष्ण मैरिज हाल में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं और जीएसटी दरों में कटौती को आम जनता के लिए बड़ी राहत बताया।




कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और पूर्व जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है और जनता को लगातार राहत मिल रही है।
इस अवसर पर ज्ञानेंद्र मिश्र, अमित जैन, विकास गुप्ता, मुरलीधर जायसवाल, बनार्जी लाल अग्रहरि, आलोक राय, सतविंदर पाल सिंह उर्फ जज्जी, सतविंदर पाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि उमेश चन्द्र चतुर्वेदी, प्रिंस वर्मा, राम नयन शर्मा आदि मौजूद थे।