
प्रयागराज/लखनऊ। सहायक आयुक्त (औषधि) आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ पत्र एवं विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मृत्यु की घटनाएँ सामने आई हैं। इस विषय में राज्य अनुज्ञापन प्राधिकारी, मध्य प्रदेश के माध्यम से अवगत कराया गया है कि M/s Sresan Pharmaceutical, Manufacturer No-787, Bangalore Highways, Sunguvachatram (Mathura) Distt- Kanchipuram-602106 द्वारा निर्मित COLDRIF SYRUP, Batch No- SR&13, Mfg- Date: MAY 2025, Exp- Date: APR 2027 में Diethylene Glycol का अपमिश्रण पाया गया है। Diethylene Glycol एक अत्यंत हानिकारक व विषैला रसायन है, जिसका अपमिश्रण मानव स्वास्थ्य, विशेष रूप से बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। इस गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में निम्न निर्देश जारी किए गये है-
COLDRIF SYRUP अथवा M/s Sresan Pharmaceutical द्वारा निर्मित किसी भी अन्य कफ सिरप को औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों एवं सरकारी / गैर-सरकारी अस्पतालों में चिन्हित करें। उसका नमूना संकलित कर, अभिरक्षा में लेकर विक्रय पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया एवं लिये गये कफ सीरप के सभी नमूनों को लखनऊ प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु तत्काल प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं कार्यक्षेत्र में स्थित निर्माणशालाओं / समस्त थोक / फुटकर औषधि विक्रेताओं से कफ सीरप का नमूना संकलित करके जॉच व विश्लेषण हेतु लखनऊ प्रयोगशाला प्रेषित करे तथा परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत तत्काल यथावश्यक नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज के द्वारा भी निर्देशित किया गया कि औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों व सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में संलग्न पत्र में उल्लिखित औषधि अथवा मे० खेसन फार्मास्युटिकल द्वारा विनिर्मित अन्य कोई भी कफ सिरप पाये जाने पर उसका नमूना संकलित करते हुए अभिरक्षा में लेने व रोकने की कार्यवाही करते हुए कफ सिरप के सभी नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु तत्काल प्रेषित करायें।


उक्त निर्देशों के क्रम में श्री सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक प्रयागराज द्वारा दिनांक 06.10.2025 को सी. एम.एस.डी स्टोर तेलियरगंज से 02 कफ सिरप का औषधि नमूना संग्रहीत किया गया एवं 02 औषधि नमूनें थोक मार्केट (लीडर रोड) से सीज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की गयी। दिनांक 07.10.2025 को श्री संतोष कुमार पटेल, औषधि निरीक्षक प्रयागराज द्वारा 02 कफ सिरप का औषधि नमूना संग्रहीत किया गया एवं नियमानुसार प्रेषित किया गया। दिनांक 08.10.2025 को श्री संतोष कुमार पटेल, औषधि निरीक्षक प्रयागराज द्वारा 03 कफ सिरप का औषधि नमूना संग्रहीत किये गये एवं श्री सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक प्रयागराज द्वारा 02 कफ सिरप का औषधि नमूना संग्रहीत किया गया है जिनको जॉच हेतु राजकीय विष्लेशक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। उपरोक्त नमूने राजकीय भण्डारण कक्ष, जन औषधि केन्द्र, थोक औषधि विक्रेताओं की फर्मों से संग्रहीत किये गये है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
संग्रहीत किये गये नमूनो में सिरप Syrup Glyçodin, Syrup Tixylix, Bro-Zedex SF, Diphenhydamine, Syrup Amboxol Hydrochloride Syrup, Syrup Promethazine इत्यादि नमूनें लिये गये।
आम जनमानस से अपील है कि बिना चिकित्सक के पर्चे एवं बिना बिल के किसी भी प्रकार के कफ सिरप का खरीद फरोख्त न करें।