
बस्ती। बुधवार देर रात बभनान–भिटिया मार्ग पर मिट्टी ढो रही खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनीश शर्मा (23 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा निवासी रमैया, थाना हर्रैया के रूप में हुई है।
बताया गया कि अनीश अपनी रिश्तेदारी पचलौरिया से घर लौट रहा था। बभंनगांव कला के पास उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक गौर परमाशंकर यादव ने बताया कि हादसे से संबंधित तहरीर अभी नहीं मिली है, लेकिन आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली उसी दिन गांव में मिट्टी गिराने के कार्य में लगी थी।